सोनभद्र

बच्चा चोरी अफवाह पर पुलिस अलर्ट प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा बच्चा चोरी की अफवाहें असत्य एवं भ्रामक अफवाहों पर ना दें ध्यान

रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता 9956238395) बच्चा चोरी अफवाह पर पुलिस अलर्ट प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा बच्चा चोरी की अफवाहें असत्य एवं भ्रामक अफवाहों पर ना दें ध्यान।

क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि कुछ दिनों से बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के विचरण करने जैसी तरह तरह की अफवाहें फैल रही हैं, जोकि भ्रामक व काल्पनिक है। जनता द्वारा मानसिक विक्षिप्त, भिखारियों, फेरी वालों एवं संदिग्ध प्रतीत होने वाले निर्दोष लोगों के साथ आक्रामक व्यवहार किये जाने की बात कइ जिले मे सामने आ रहा है। उन्होने कहा कि ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। यदि आपको ऐसी किसी तरह की अफवाह या सूचना की जानकारी मिलती है तो तुरंत ही संबंधित थाने की पुलिस या 112 पर फोन कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दें। पहले भी चोटी कटवा एवं मुंह नोचवा गैंग की अफवाहें भी फैली थी। बाद में यह असत्य एवं निर्मूल साबित हुईं। वर्तमान में बच्चा चोरी की अफवाह भी इसी तरह फैल रही है। ऐसे में किसी भी तरह परेशान होने की जरूरत नहीं है। लोगाें को भी जागरूक करें। किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर बिना उसके सत्यापित अथवा प्रमाणित हुये उस पर जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें।

प्रदीप सिंह चंदेल ने लोगों से अपील की है कि पिछले कुछ दिन से बच्चा चोर गैंग के सक्रिय होने की अफवाहें तेजी से फैली है। ऐसी किसी अफवाह पर ध्यान न दे। अफवाह के चलते किसी निर्दोष से मारपीट की घटना को अपराध की श्रेणी मे रखा जायेगा। यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखता है तो तत्काल 112 नंबर या संबंधित थाना के सीयूजी पर सूचना दें। पुलिस मौके पर पहुंचकर कारवाइ करेगी। अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस व खुफिया की पैनी नजर है। ऐसे लोगों पर कड़ी कारवाइ की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App