सोनभद्र
भैस चोरी के आरोपी को छोड़ना पड़ा महंगा सुकृत चौकी इंचार्ज धर्मनाथ सिंह सस्पेंड
सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता)
-भैस चोरी के आरोपी को छोड़ना पड़ा महंगा सुकृत चौकी इंचार्ज धर्मनाथ सिंह सस्पेंड
-भैस चोर को पिकअप समेत पकड़कर छोड़ना चौकी इंचार्ज सुकृत धर्मनाथ सिंह और हेड कांस्टेबल तौकीर को पड़ा महंगा
-पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने चौकी इंचार्ज और हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड
-आरोप है कि सुकृत चौकी इंचार्ज धर्मनाथ सिंह और हेड कांस्टेबल तौकीर ने भैस चोरी करने के आरोप मे एक व्यक्ति को पिकअप के साथ पकड़ कर कइ दिन तक चौकी मे बैठाये रखा था
-पकड़े गये आरोपी बिना कारवाइ के छोड़ दिया गया
-पुलिस अधीक्षक ने आरोप की जाच कराने के बाद किया कारवाइ
-सुकृत चौकी मे नये चौकी इंचार्ज की तैनाती नही हुइ है