एक्शन: नौ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस की गिरी गाज
सम्पूर्ण समाधान दिवस में गैरहाजिर अधिकारियों पर एसडीएम के तेवर सख्त
दुद्धी, सोनभद्र। सम्पूर्ण समाधान दिवस में गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों पर एसडीएम शैलेन्द्र कुमार मिश्रा के तेवर तल्ख दिखे। उन्होंने नौ विभाग के अधिकारियों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मामलों के निस्तारण में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नही की जाएगी। किसी भी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर जाकर, संबंधित पक्षों को सुनने के बाद ही करें।पक्षपात की शिकायत एवं पुष्टि होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने लंबित प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता परक निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित कुल 63 मामले आये, जिनमे से 8 मामले मौके पर निस्तारित किये गये।
उधर तहसील दिवस में गैरहाजिर अधिकारियों के खिलाफ एसडीएम श्री मिश्रा के तेवर तल्ख दिखे।उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जनकल्याणकारी दिवसों का आयोजित किये जाते हैं। लेकिन कुछ विभागों के अधिकारी इसे गंभीरता से नही ले रहे हैं, जो खेदजनक है।ऐसे अधिकारियों की स्वयं अथवा विभागीय प्रतिनिधि की अनुपस्थिति से प्रतीत हो रहा है कि जनता की समाधान में रुचि न लेकर, उदासीनता बरती जा रही है। उन्होंने ऐसे लापरवाह नौ अधिकारी सहायक अभियंता ग्रामीण अभियत्रण सेवा सोनभद्र, सहायक अभियंता/अवर अभियंता नलकूप सोनभद्र, चकबंदी अधिकारी सोनभद्र, सहायक विकास अधिकारी पंचायत दुद्धी, बभनी, म्योरपुर, सहायक विकास कृषि बभनी, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण बभनी, म्योरपुर को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। अन्यथा कि स्थिति में इनकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रषित कर दी जायेगी।