ग्राम समाधान दिवस का किया जाएगा औचक निरीक्षण –डीएम
डीएम ने जारी किया 4 सप्ताह का रोस्टर
सोनभद्र। जिलाधिकारी सोनभद्र चंद्र विजय सिंह के द्वारा जनपद सोनभद्र के भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जनसामान्य की शिकायत निस्तारण एवं सहूलियत के लिए चलाए गए अनोखे अभियान ग्राम समाधान दिवस (सरकार जनता के द्वार) पिछले सोमवार को 500 से अधिक शिकायतें प्राप्त होने एवं 60% शिकायतों का तत्काल निस्तारण होने पर इसको और व्यापक रूप से बढ़ाते हुए अगले चार सोमवार 5 सितंबर 12 सितंबर 19 सितंबर एवं 26 सितंबर का रोस्टर जारी किया गया है। सोमवार को 80 ग्राम पंचायतों में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है तथा सभी ग्राम समाधान दिवस में जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं विकास खंड स्तर अधिकारियों को नोडल बनाया गया है। जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ग्राम समाधान दिवस में उनके विभाग के जो ग्राम स्तरीय कर्मचारी है उनको उपस्थित होकर प्राप्त हो रही शिकायतों का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। जिस भी विभाग द्वारा निस्तारण में रुचि नहीं ली जाएगी सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ग्राम समाधान दिवस में 10:00 से 12:00 तक उपस्थित होकर समस्याओं का निस्तारण करें। ग्राम पंचायत स्तर पर ही समस्याओं के निस्तारण से तहसील दिवस, माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल एवं जिलाधिकारी पोर्टल पर जो शिकायतें प्राप्त हो रही हैं वह शिकायतें कम आएंगी तथा जनपद सोनभद्र में दुरूह क्षेत्र से लोगों को अपने कार्य के लिए बेवजह विकास खंड तहसील एवं जिला स्तर पर अपना समय और पैसा खर्च कर आना नही पड़ेगा और शिकायत का निस्तारण गुदवत्ता पूर्ण होगा। शासन की मंशा है की शिकायत का निस्तारण उचित गुणवत्ता के साथ किया जाय।