सोनभद्र

दस मिनट की बिजली आपूर्ति महज़ ऊँट के मुँह में बनी जीरा

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) पिपरी में ट्रान्सफार्मर जले एक सप्ताह से अधिक हो गया। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मात्र 10 मिनट आपूर्ति ऊँट के मुँह में जीरा सावित हो रही है। ऐसे में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है इन्वर्टर, टीबी, मोबाइल बंद हो गए हैं ग्रामीण अंचल के घरों में जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बढ़ गया है घरों में रोशनी के लिए डीजल और मोमबत्ती ही सहारा बना है। दुद्धि विधान सभा क्षेत्र के 250 गाँवों के लाखों लोग अंधेरे में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं।बिभागीय शिथिलता और तकनीकी खामियों के कारण आपूर्ति बहाल होने में लगभग 12 से 15 दिन लगेगें। ऐसे में ग्रामीणों के अंदर अब गुस्सा और आक्रोश पनपने लगा है। आरोप है कि जब बिजली आपूर्ति बहाल होगी तबतक लोकल स्तर पर चार छः दिन के लिए फाल्ट शुरू हो जाएंगे परिणाम होगा कि महीने भर में महज़ एक सप्ताह बिजली आपूर्ति से लोगों को सन्तोष करना पड़ेगा। ग्रामीणों का आरोप है कि बीमारी का महीना चल रहा है मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है बिजली नदारत है स्वभाविक है बुजुर्ग और बच्चे बीमार होकर हास्पिटल में भर्ती होगें। क्षेत्र के सम्भ्रांत जनों ने कहा कि जब तक नए ट्रान्सफार्मर से आपूर्ति नही चालू होती है तब तक रात और दिन में कम से कम पाँच छः घँटा आपूर्ति बढाई जाय।इसबाबत एसडीओ तीर्थराज कुमार ने कहा कि प्रयास किया जा रहा है उच्चाधिकारी खुद मौके पर कैम्प किये हुए है सम्भवतः छः सितम्बर की रात तक आपूर्ति सामान्य होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App