छुट्टा पशुओं का सड़क पर कब्जा आवागमन बाधित
बीजपुर(विनोद गुप्त) एनटीपीसी स्वागत गेट से बैढन मोड़ तक एक किलो मीटर में सैकड़ों छुट्टा पशुओं के बेतरतीब सड़क पर कब्जा जमा लेने से प्रति दिन आवागमन बाधित हो रहा है।पिछले साल नकटू पेट्रोल पंप के पास एक गाय और बाइक सवार में भिड़ंत से दोनों की मौत भी हो चुकी है। बताया जाता है कि बीजपुर, डोडहर, पुनर्वास, सिरसोती के कुछ पशु पालकों की गाय और बैल रात दिन छुट्टा घूमते हैं। बारिश के मौसम में मच्छरों से निजात के लिए यही पशु स्वागत गेट, मोटर गैराज,बाजार, पुनर्वास,बैढन मोड़ और थाना गेट पर कब्जा जमा कर बेतरतीब बैठ जाते हैं जिसके कारण वाहनों सहित पैदल चलने में लोगों को भारी मुसीबत उठानी पड़ रही है। इतना ही नही बाजार में किसी की दुकान में घुस कर सब्जी फल राशन आदि खाना इनकी दिनचर्या हो गयी है। कभी कभी तो यही छुट्टा और आवारा पशुओं में सांड युद्ध होता है तब कितनी बाइक , साइकिल और राहगीर जख्मी होते है यह तो भगवान ही जाने। सब कुछ के बाद भी इनके पशु पालक सब देखते रहते है लेकिन इनकी रखवाली और देख रेख से मुँह छिपाते घूमते हैं। हाँ जब किसी गाड़ी से दुर्घटना में मौत हो जाती है तब मुवावजे की माँग करते सड़क पर दिखाई देते हैं।इसबाबत पशु चिकित्साधिकारी डॉ हेमंत कुमार ने बताया कि कई बार बीडीओ , सचिव, ग्राम प्रधान को पत्र दिया गया लेकिन लोग गम्भीरता से विचार नही कर रहे हैं। अब पुनः पत्र लिख कर पुलिस से सहयोग की माँग करूंगा।