यूरिया खाद के लिए क्रय केंद्र पर उमड़ी किसानों की भीड़
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय सहकारिता क्रय विक्रय केंद्र दुद्धी व लैम्पस दुद्धी में यूरिया खाद आते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोनों क्रय केन्द्र पर ट्रकों से यूरिया खाद पहुँचते ही किसानों ने दोनों सेंटर पर खाद लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। क्रय केंद्र पर इफको नैनो यूरिया तरल मौजूद है फिर भी किसानों की रुचि नहीं मिल रही है। नैनो तरल यूरिया से न सिर्फ उत्पादन बढ़ता है बल्कि फसल की गुणवत्ता भी अच्छी होती है। नैनो तरल यूरिया, दानेदार यूरिया से सस्ती भी है। “नैनो तरल यूरिया उपज बढ़ाने का एक साधन है, ये उपज की गुणवत्ता बढ़ाने का साधन है। साथ ही इससे खेती की लागत में भी कमी आती है। क्रय केंद्र संचालक दसरथ कुमार ने कहा कि यूरिया खाद सेंटर पर्याप्त है। सभी किसानों को यूरिया खाद मिल रहा है। किसानों को यूरिया नैनो तरल 240 रुपये 500 ml डेढ़ बीघा के लिए है। लेकिन किसानों में जागरूकता की कमी के वजह से नैनो तरल की बिक्री बहुत कम हो रही है। एडीओ कॉपरेटिव दुद्धी मनोज कुमार ने कहा यूरिया खाद को कोई कमी नही है। सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। सभी किसानों को जागरूकता करते हुए एक नैनो तरल यूरिया देकर उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।