सोनभद्र
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा)
स्थानीय थाना क्षेत्र के चोपन गांव स्थित गौशाला के समीप एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं इसकी सूचना संबंधित थाना की पुलिस को दी गई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल में जुटी है।
दरअसल आपको बता दें कि पूरा चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वाले चोपन गांव का है जहाँ एक युवक का शव मिला जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, जिसमें शव की शिनाख्त चोपन गांव निवासी रवि गोड़ 32 पुत्र राजेंद्र गोंड़ के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।