रोटरी क्लब आफ रेणुकूट ने किया प्रयास फाउंडेशन के सचिव दिलीप दुबे को सम्मानित
रेणुकूट/सोनभद्र (जी के मदान) हिंडालको आडिटोरियम में आयोजित रोटरी क्लब आफ रेणुकूट अपने 48 वे अधिष्ठापन समारोह के अवसर पर रक्तदान ,नेत्रदान,अंगदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट व सराहनीय योगदान के लिए प्रयास फाउंडेशन को किया गया सम्मानित इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सचिव दिलीप कुमार दुबे को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीजी डॉ प्रमोद कुमार एवं विशिष्ठ अतिथि हाई टेक कार्बन के आरआर रघुवंशी ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा सदन में उपस्थित जनमानस ने प्रयास के कार्यो की खूब सराहना किये
दिलीप दुबे ने कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रेमलता यादव एवं सचिव हेमंत लोढ़ा ,व रोटेरियन मनीष सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी क्लब रेनूकूट हमेशा प्रयास फाउंडेशन का सहयोग करते रहता है कोई भी कार्यक्रम जैसे रक्तदान शिविर,जागरूकता कार्यक्रम, ब्लड ग्रुपिंग कैम्प सभी मे सहयोग मिलता है विशेष कर एस एन राय, ए पी पांडेय,शशि तिवारी, मनीष सिंह ,हेमंत लोढ़ा का आभारी हूँ।