सोनभद्र
नशे के खिलाफ चला अनपरा पुलिस का अभियान, अवैध शराब के साथ 5 का किया चालान
अनपरा/सोनभद्र नशे के खिलाफ चला अनपरा पुलिस का अभियान, अवैध शराब के साथ 5 का किया चालान। क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान के अंतरगत पता चला के रेहटा के पास अवैध शराब बनाने का कारोबार चल रहा है। रेनुसागर चौकी इंचार्ज चंद्रभान सिंह, एसआइ विनोद यादव व कर्मचारीगण के साथ ग्राम रेहटा मे 2 कुन्तल लहन नष्ट किया। संतोष कुमार पुत्र प्रहलाद राम व अनिल कुमार पुत्र संजीत राम व नन्द लाल पुत्र कैलाश भारती,फुलचंद पुत्र लक्ष्मण राम निवासी रेहटा थाना अनपरा व जयप्रकाश पुत्र ददनू राम निवासी डिबुलगंज के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब कुल 100 लीटर बरामद हुआ। आरोपी को 60/63 एक्साइज एक्ट में कारवाइ कर चालान कर दिया गया है।