अनपरा नगर पंचायत की समस्याओ को लेकर बीजेपी युवा नेता आकाश पांडेय ने अधिशासी अभियंता को कराया अवगत
अनपरा/सोनभद्र अनपरा नगर पंचायत की समस्याओ को लेकर बीजेपी युवा नेता आकाश पांडेय ने अधिशासी अभियंता को कराया अवगत। उच्च शिक्षा हेतु क्षेत्र में एकमात्र महाविद्यालय जहा रेणुकूट से लेकर शक्तिनगर व अन्य स्थानों से हजारों विद्यार्थियों का
आवागमन होता है व यह घनी आबादी का क्षेत्र भी है वहां जाने हेतु मुख्य सड़क ध्वस्त हो चुकी है पैदल चलना भी कठिन हो गया है रेलवे के दोहरीकरण व अन्य कारणों से भारी वाहनों के आवागमन से यह सड़क ध्वस्त हो चुकी है जिससे यहा के रहवासियों में आक्रोश भी है इस प्रमुख सड़क के अनुरक्षण की मांग की गई है। अनपरा बाजार मुख्य सड़क मार्ग महावीर चौक से लेकर निलियम होटल तक सड़क में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए है व पटरियां भी ध्वस्त है इसकी अनुरक्षण की मांग की गई है। अनपरा बाजार की प्रमुख समस्या उर्जांचल परिक्षेत्र के लगभग 20 किमी क्षेत्र के लोगों का प्रमुख बाजार होने के नाते व रविवार को साप्ताहिक बाजार भी यहाँ संचालित होता है और नियमित यहां भीड़ भाड़ की स्थिति बनी रहती है परंतु पूरे बाजार क्षेत्र में शौचालय नहीं होने के कारण सभी व्यापारी एवं आमजन को भारी समस्या का सामना करना होता है इसी के दृष्टिगत बाजार क्षेत्र में डिवाडर जहां बड़े बड़े वाहन व अन्य व्यापार होते हैं उसी क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर मिनी शौचालय जिसमें छोटे आकार के एक पुरुष व एक महिला शौचालय एक बाक्स के आकारका निर्माण कर बायो टायलट बनाया जाये जिससे इस बड़ी समस्या का निदान हो सके। नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाले सभी बाजारों जैसे अनपरा बाजार, औड़ी मोड़,काशीमोड़,डिबुलगंज,कोलगेट व क्षेत्र
में आने वाले सभी दुकानों पर स्वच्छता हेतु जागरूकता कार्यक्रम के तहत डस्टबिन वितरण हेतु भी आग्रह किया गया है। डिबुलगंज अष्ठभुजी दुर्गा मंदिर के सामने से अनपरा डी परियोजना को जाने वाली सड़क लंबे समय से चलने योग्य भी नहीं है उसका ध्यान आकृष्ट है किया है।