सोनभद्र

जीजीआईसी के छात्राओं ने दुद्धी कोतवाली का किया शैक्षणिक भ्रमण

दुद्धी, सोनभद्र। राजकीय बालिका इंटर कालेज दुद्धी के छात्राओं के शैक्षिक भ्रमण यात्रा प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ श्वेता सिंह के नेतृत्व में एक जुलूस निकाल कर कोतवाली परिसर पहुँचे। शुक्रवार को जीजीआईसी के छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण यात्रा कोतवाली परिसर में पहुँच कर महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, पुरुष बंदी, मालखाना, बैरक, मेस सहित सभी चीजों को बारीकी से देखकर समझने का प्रयास किया। छात्रा उम्मे शमसी, शिवानी, जागृती कुमारी, रंगीला सभी छात्राएं ने कहा कि पहली बार थाना परिसर में प्रवेश किया हूँ।

कई चीजो को समझने का अवसर मिला है। भविष्य में किसी भी तरह का आवश्यकता पड़ती है तो इन्ही सभी शिक्षा से अनुभव मिलेगा। डॉ श्वेता सिंह प्रभारी प्रधानाचार्य, कुसुम सिंह नोडल अधिकारी, सविता सरोज महिला चौकी इंचार्ज ने कहा कि भ्रमण करने से विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान में बढ़ोतरी होती है। साथ ही देश के गौरवशाली इतिहास की जानकारी भी उन्हें होती है।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App