सोनभद्र

एनटीपीसी रिहंद में सांस्कृतिक संध्या का किया गया आयोजन

बीजपुर (विनोद गुप्त)

एनटीपीसी रिहंद स्टेशन में बुधवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या का आयोजन एनटीपीसी रिहंद परिसर स्थित इंद्रधनुष प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कार्यकारी निदेशक रिहंद देबब्रत पॉल ने दीप प्रज्जवलन कर परंपरागत तरीके से किया।अपने सम्बोधन में श्री पॉल ने प्रतिभागियों के प्रयासों की और टाउनशिप को वाइब्रेंट रखने की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना की।
यह हमारे कर्मचारियों और रिहंद टाउनशिप के निवासियों की छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने की एक पहल थी। कार्यक्रम की अगली कड़ी में टाउनशिप के कर्मचारियों, महिलाओं एवं बच्चों द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें नृत्य, संगीत, कविता आदि शामिल थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधकगण, वर्तिका महिला मण्डल की अध्यक्षा एवं अन्य पदाधिकारी महिलाएं, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षगण, यूनियन व एसोसीएशन के प्रतिनिधिगण, के साथ ही काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक नैगम संचार शिक्षा गुप्ता नें किया एवं धन्यवाद ज्ञापन नीरज कुमार वरिष्ठ प्रबन्धक मानव संसाधन नें किया।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक की मौत दुसरा घायल
Download App