नशे में धुत्त पिकअप चालक ने महुली गाँव मे बिजली का तीन पोल उखाड़ा
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) नशे में धुत्त पिकप चालक ने महुली गाँव मे सड़क किनारे धक्का मार कर बिजली का तीन पोल उखाड़ दिया। बताया जाता है कि शराब के नशे में पिकप चालक अनियंत्रित हो गया और देखते ही देखते तीन पोल तोड़ कर भागने लगा। इसी बीच कुछ लोगों की नजर पड़ी तो दौड़ा कर पिकप सहित चालक को पकड़ लाए और उसको बीजपुर थाना लेकर जाने लगे। सूत्रों पर भरोसा करें तो कुछ दलाल किस्म के लोग रास्ते मे पिकअप चालक से सेटिंग गेटिंग कर 25 हजार रुपये एक व्यक्ति लेकर चालक और पिकअप छोड़ देने की जनचर्चा रहा। इसी बीच मौके पर पहुँचे लाइनमैन सन्दीप और विकेश ने जब चालक को थाने चलने को कहा तो पता चला उसी क्षेत्र का एक दलाल किस्म का व्यक्ति 25 हजार रुपये पोल टूटने की कीमत ले लेने की जनचर्चा है। बताया कि अब तीन पोल और तार टूटने के बाद महुली, रजमिलान, सहित अन्य इलाके की आपूर्ति बंद हो गयी है। उधर मामले की सूचना पर अवर अभियंता महेश कुमार भी मंगलवार सुबह मौके पर पहुँच कर नुकसानी का जायजा लिए और पुलिस में केस दर्ज कराने बीजपुर थाने गए।