ट्रांसफार्मर जलने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
विंढमगंज/ सोनभद्र (राम आशीष यादव)।
विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोलिनडुबा गाँव में 15 दिनों से विजली गुल होने से सैकड़ो ग्रामीण परेशान हैं विद्युत उपकरणों का उपयोग नहीं कर पा रहे । आज से 15 दिन पूर्व ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। बार बार सूचना देने के बाद भी ट्रांसफार्मर ठीक नहीं किया गया है जिससे बिजली आपूर्ति ठप है और कनेक्शनधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रांसफार्मर खराब होने पर 48 घंटे में बदलने का नियम है लेकिन यहां बिजली विभाग के लिए यह नियम कोई माइने नहीं रखता। ग्रामीण ओम प्रकाश यादव ने बताया गांव में एक ही मुख्य ट्रांसफार्मर लगा हुआ है हम सभी ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर ठीक कराने की मांग की है । जब अपने क्षेत्र के अवर अभियंता से उक्त संदर्भ में बात की गई तो बताया की दो दिन में ठीक हो जाएगा लेकिन कुछ नहीं हुआ,हम सभी ने तहसील दिवस दुद्धी में भी आवेदन दिया लेकिन आज 15 दिन बित गये लेकिन ट्रांसफार्मर को ठीक नहीं कराया गया इसलिए आज हम सभी ने ट्रांसफार्मर के सामने जोरदार प्रदर्शन किया हूँ जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर ठीक नहीं कराया गया तो हम सभी बिजली विभाग का घेराव करेंगे। मौके पर राजकुमार यादव,संतोष कुमार यादव आनंद कुमार यादव,ओपी यादव,विनोद कुमार यादव, अजय कुमार यादव ,राजू यादव,सोनू पासवान,रामा खरवार,प्रेम खरवार, अशोक यादव,देव कुमार यादव,बुल्लू यादव,अजय यादव, चिंतामणि यादव,त्रिवेणी यादव आदि मौजूद थे।