एडीएम ने सुनी फरियाद, संबंधितों को दिये आवश्यक निर्देश
37 मामले आये, 5 का हुुुआ निस्तारण
दुद्धी, सोनभद्र। तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी आशुतोष दुबे ने कहा कि मामलों के निस्तारण में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर जाकर, संबंधित पक्षों को सुनने के बाद ही करें।पक्षपात की शिकायत एवं पुष्टि होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लंबित प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता परक निस्तारण के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न मामलों से सम्बंधित कुल 37 प्रार्थनापत्र पड़े। जिनमें से 5 मामलों का निस्तारण किया गया। अन्य प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए गये । इस मौके एसडीएम शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, तहसीलदार ब्रजेश वर्मा, बीडीओ आशीष मिश्रा, एबीएसए, एसडीओ समेत दर्जनों शीर्ष अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।