सोनभद्र

लौआ नदी पुल से तार व ट्रांसफार्मर हटा, प्रशासन आवागमन चालू करें – सुरेन्द्र अग्रहरि

दुद्धी, सोंनभद्र- बहुप्रतीक्षित लौआ नदी पुल रीवा राँची मार्ग 39 से ट्रांसफार्मर व तार हट गया है जिसके कारण अब बड़ी गाड़ियों का आवागमन शुरू होने की संभावना प्रबल हो गईं हैं। ज्ञातव्य हो कि डेढ़ वर्ष से लौआ नदी पर रपटा बन रहा था जिसके कारण बड़ी गाड़ियों का आवगमन प्रशासन द्वारा रोक दिया गया था इसलिए बड़ी गाड़ियों को दुद्धी म्योरपुर मार्ग से डायवर्ट कर दिया गया था और हाथीनाला से भी डाइवर्ट कर दिया गया था।

जिससे लाखों रुपए का चपत वाहन स्वामियों को लग रहा था। बिजली विभाग और ठेकेदार रपटा के पास स्थित ट्रांसफार्मर व तार को हटा नही पा रहे थे। इस सन्दर्भ में वाहन स्वामियों की समस्या को देखते हुए भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरी ने धरना प्रदर्शन करने की धमकी दी थी और अनुमति प्रशासन से मांगी थी । धरना प्रदर्शन का नाम सुनते ही बिजली विभाग व ठेकेदार की कुम्भकर्णी नींद खुली और 7अगस्त से काम धीमी गति से शुरू तो हुआ लेकिन 10 दिन बाद ट्रांसफार्मर व तार को हटाया जा चूका हैं। प्रशासन शीघ्र दुद्धी रीवाँ राँची मार्ग से आवागमन शुरू कर सकता है। भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने स्थानीय प्रशासन से माँग किया है कि लौआ नदी पुल से बड़ी गाड़ियों का भी आवगमन शुरू कराये।

एसडीएम दुद्धी शैलेंद्र मिश्र ने कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर जल्द ही नेशनल हाईवे मार्ग को शुरू कराया जाएगा। ताकि बड़े वाहनों को लम्बी दूरी कम हो सके।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल अनपरा आगमन पर बीजेपी जिलाध्यक्ष के बोल कार्यकर्ता ही संगठन की बुनियाद पुराने कार्यकर्ताओं को मिलेगा ... ट्रैक्टर से दबकर बाईक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत मां काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन, प्रवेश गुप्ता बने अध्यक्ष सोनभद्र जिले मे जल्द ही किसी महिला दरोगा को मिल सकता है किसी थाना का कमान चोरों ने गुमटी से सामान सहित नगदी किया गायब श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया अनंत चतुर्दशी का पर्व मण्डल प्रवासी प्रभारी ने किया बूथ सत्यापन का कार्य
Download App