हवाईपट्टी विस्थापितों के मकान पर चला बुल्डोजर
विस्थापितों ने लगाया आरोप बिना सूचना के गिरा दिया गया मकान
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि8318670533)
एंकर-हवाईपट्टी विस्तारीकरण में आ रही बाधा को मंगलवार को तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा की देख रेख में बुल्डोजर लगा कर गिरा दिया गया बताते चले कि नवम्बर में हवाई सेवाएं शुरू करने के लिये बाउंड्री वाल का निर्माण में बन रही बाधा को दूर कर लिया गया तहसीदार बृजेश कुमार वर्मा ने बताया विस्थापित
रामकिशुन,अमीना बनो,कासिम हुसैन,अशीम अली,लाल बहादुर को पूर्व में सूचना दिया गया था कई बार सूचना देने के बाउजूद भी अपने अपने मकान को खाली नही कर रहे थे मकान के बदले आवास उन्हें दे दिया गया था आवास बन जाने के बाद भी मकान
खाली नही कर रहे थे जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में आज पांचों विस्थापितों का मकान को बुल्डोजर लगा जमींदोह कर दिया गया है वही विस्थापितों का कहना था कि हम लोग एक दिन का और समय मांग रहे थे लेकिन हम लोगो की एक नही सुनी गई हमारे मकान को गिरा दिया गया म्योरपुर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मकान ध्वस्तीकरण में कई थानों की फोर्स तथा पीएससी लगाई गई है घरों को शकुशल गिरा दिया गया है मकान स्वामी अपना अपना सामान घरों से निकाल बाहर रख दिये थे घर को पूरी तरह खाली कराने के बाद बुल्डोजर चलाया गया।वही विस्थापितों का कहना था कि बिना सूचना के हमारा मकान गिरा दिया गया।