सोनभद्र

योगाभ्यास के द्वारा ही शरीर को सुंदर व स्वस्थ बनाया जा सकता है-रामबाबू राय

सोनभद्र (राजेश पाठक एड)। रावट॔सगंज नगर ,मोहल्ला हर घर- घर, हर जन -जन तक योग को पहुंचाने में अथक प्रयास करने वाले परम आदरणीय गुरुवर राम बाबू राय जी का आगमन बिहार की पतित पावन धरती से रावट॔सगंज के पतित पावन धरती पर हुआ , जिनका सम्मान दिनांक 16 -8-2022 दिन मंगलवार को प्रातः कालीन योग सत्र 5 से 7:00 के बीच मुख्य अतिथि भारत स्वाभिमान के जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र जी के अध्यक्षता में सोनभद्र बार सभागार सोनभद्र में जिले के पदाधिकारियों ,प्रमुख संरक्षको,प्रमुख योग गुरुओ तथा सभी उपस्थित योग साधको द्वारा किया गया , महिला पतंजलि योग समिति जिला संगठन मंत्री बहन पूनम जी द्वारा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी सहित उपस्थित प्रमुख योग शिक्षकों को राखी बात कर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया, आज के कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, प्रमुख योग शिक्षक/ जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार श्रीवास्तव, भारत स्वाभिमान के रावट॔सगंज संरक्षक शेषमणि तिवारी, पतंजलि योग समिति के संरक्षक मिठाई लाल सोनी, बरिष्ठ अधिवक्ता अमरेश चंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ योग साधक चंद्र बहादुर सिंह ,उमाकांत सिंह , वरिष्ठ योग साधक दिनेश कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ समाजसेवी रवि जैन,लक्ष्मी नारायण रूप नारायण सिंह ,बिनोद कुमार मिश्र, उमेश तिवारी, प्रमुख योग शिक्षक बलदाऊ श्रीवास्तव ,गोपाल दास केसरी, हेमंत जैन , अशोक कुमार ,संजय कुमार ,गोविंद नारायण सिंह, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, विमला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव नारायण लाल श्रीवास्तव, आद्या प्रसाद मिश्र, राजू सोनी, शिव कुमार सिंह ,दीपक सोनी, चिंतामणि, राजकुमार ,सतनाम जायसवाल ,पन्ना लाल सोनी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ,कार्यक्रम में बहन पूनम जी व दयानंद मौर्य द्वारा बहुत ही सुंदर देश भक्ति गीत प्रस्तुत की गई ,
अपने उद्बोधन में प्रमुख योग शिक्षक रामबाबू राय द्वारा कहा गया कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरे द्वारा जो भी कक्षाएं पूर्व में स्थापित की गई है,वे आज रवि प्रकाश जी व सुनील चौबे तथा उनकी पूरी टीम के द्वारा निरंतर चल रही है ,मैं आशा और विश्वास के साथ कह सकता हूं कि रावटसगंज के सभी योग साधक भाई- बहन निरंतर अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन करते हुए परम पूज्य स्वामी जी द्वारा दिलाए गए संकल्पों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक घर -घर योग को पहुंचाने में जी जान से मेहनत कर रहे है, स्वस्थ व सुंदर रहने का एकमात्र साधन है नियमित योगाभ्यास ,मैं जहां भी रहता हूं, रावट॔सगंज के सभी योग साधक भाई- बहन हमें सदैव याद आते रहते हैं , मैं सभी भाई- बहनो के स्वस्थ रहने की ईश्वर से कामना करता हूं |

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
आईटीआई दुद्धी रोजगार मेला में 30 का हुआ चयन कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट महिला पहुंची सीओ दरबार थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई राजेश हत्याकांड: चार दोषियों को उम्रकैद एनडीपीएस एक्ट: दो दोषियों को 20- 20 वर्ष की कैद नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ का हुआ समापन कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाई न किये जाने पर महिला ने एसपी को भेजा पत्र म्योरपुर एयरपोर्ट की भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए अपर मंडलायुक्त ने किया दौरा जिलाध्यक्ष ने मिशन 2024 फतह करने के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान देने हेतु सम्मानित किए गए अरविंद गुप्ता
Download App