सोनभद्र
चहुंओर लहर-लहर लहराया तिरंगा
सोनभद्र (राजेश पाठक एड)। जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज समेत जिले भर में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चहुंओर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहर-लहर लहराया। जनपद न्यायालय भवन पर जिला जज अशोक कुमार यादव ने ध्वजारोहण किया। जबकि मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण भवन पर एमएसीटी जिला जज संजय हरि शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। तहसील भवन पर एसडीएम राजेश सिंह व उपनिबंधक कार्यालय भवन पर रजिस्टार नीरज पांडेय ने ध्वजारोहण किया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन भवन पर अध्यक्ष विंध्यवासिनी सिंह व सोनभद्र बार एसोसिएशन भवन पर अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। उधर रघुकुल एकेडमी नाई चतरा विद्यालय में मुख्य अतिथि भिक्षुक भिखारी जंगली दास महाराज ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। प्रबंधक अजय कुमार सिंह, एमडी संगीता मौर्या मौजूद रही।