सोनभद्र
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व जिला मंत्री द्वारा किया गया ध्वजारोहण
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर- 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुपाचुआ पर भजपा के पूर्व जिला मंत्री दीपक सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रगान गया गया।ध्वजारोहण के उपरांत बच्चों को मिठाईया भी बांटी गई।पूर्व जिला मंत्री दीपक सिंह बच्चों के साथ प्रभातफेरी में भी शामिल हुए ।पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुपाचुआ पर स्वतन्त्रंता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि दीपक सिंह द्वारा देश को स्वतंत्र कराने हेतु भारत के वीर सपूतों द्वारा दिये गए बलिदानो को बताया।इस दौरान प्रधानाध्यापक अबुल कैश,ग्राम प्रधान रामनारायण गोंड़,पूर्व प्रधान रामलखन गोंड़,कोटेदार सन्तोष कुमार,आशु अंसारी
हरिप्रसाद सहित ग्रामीण मौजूद रहे।