सोनभद्र
कोन प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव को पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
कोन/सोनभद्र(आनन्द जायसवाल)।
कोन थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव को पुलिस लाइन चुर्क में सम्मान समारोह के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा दिये गये प्रशस्ति पत्र में उल्लेखित है कि कोन थाना क्षेत्र के विण्ढमगंज जंगल में लूट का सफल अनावरण करते हुए चोरी के समान बाइक व पैसा बरामद कर लिया गया। साथ ही हाथीनाला थाना से गैंगस्टर एक्ट वांछित /फरार इनामिया अपराधी रु 10000 का इनामी अपराधी इस्तियाक अली पुत्र जाकिर अली ग्राम पडरछ थाना कोन दूसरा अभियुक्त अंसार अली पुत्र अजीमुद्दीन ग्राम पडरछ थाना कोन को गिरफ्तार कर प्रभारी निरिक्षक द्वारा अपने कर्तव्यों /दायित्यों का निष्ठा पूर्वक सराहनीय कार्य किया गया। जिसके लिए आज 15 अगस्त अमृत उत्सव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया