एबीपीएस में मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव, विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा
रेणुकूट/सोनभद्र (जी के मदान) हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या डैफनी अंगर के नेतृत्व में आजादी की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत बच्चों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई। इस मौक पर प्रधानाचार्या ने कक्षा एक से बारह तक के छात्र प्रतिनिधियों को तिरंगा वितरित किया। विद्यालय प्रांगण में छात्र प्रतिनिधियों के द्वारा देशभक्ति के नारे लगाए गए और तिरंगा यात्रा निकाली गई। तत्पश्चात् कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों द्वारा भी हिंडाल्को कॉलोनी परिसर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ प्रधानाचार्या डैफनी एवं उप प्रधानाचार्या मनीषा वैष्णव के द्वारा तिरंगा लहरा कर किया गया। तिरंगा यात्रा के दौरान विद्यार्थी हाथ में तिरंगा लेकर अनुशासित होकर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत नजर आए। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत “विजय विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊँचा रहे हमारा” गाकर व देशभक्ति के नारे बुलंद कर आम जनमानस में राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार किया। तिरंगा यात्रा के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।