आपात स्थिति से निपटने के लिए दिया गया प्रशिक्षण
आपातकालीन सेवा 108 व 102 के एंबुलेंस कर्मियों का हुआ प्रशिक्षण
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर।स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनपद भर के 108 व 102 के ईएमटी व पायलट को प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान लखनऊ से जीवीके कंपनी की तरफ से ईएमएलसी डिपार्टमेंट के प्रशिक्षक डॉ पीयूष कुमार के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन व पायलट को गंभीर मरीजों को सही तरीके से प्राथमिक उपचार देकर हॉस्पिटल तक कैसे पहुंचाया जाए इस पर विस्तार से समझाया गया।उन्होंने बताया कि 108 व 102 को संचालित करने वाली संस्था जीवीके ईएमआरआई समय-समय पर ईएमटी व पायलट की आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण कराती रहती है, ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में गंभीर मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके।जिसमें प्रमुख रुप से एंबुलेंस की साफ-सफाई, चालक की वेशभूषा, रिकॉर्ड का रखरखाव, इमरजेंसी ड्रग्स के बारे में, दवाइयों के स्टाक के साथ-साथ ऑक्सीजन लगाना तथा मरीज के साथ अच्छा व्यवहार करने व किसी प्रकार का नशा न कर एंबुलेंस चलाने के बारे में बताया।उन्होंने यह भी कहा कि 108 की सभी एंबुलेंस हाईवे पर तैनात की गई हैं, जिससे सूचना मिलते ही चंद मिनट में एंबुलेंस पहुंच सकती है।कहा एंबुलेंस सेवा बिल्कुल निशुल्क होती है, स्कोर 24 घंटे किसी भी आपातकालीन स्थिति में कोई भी व्यक्ति फोन करके बुला सकता है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्वालिटी ऑडिटर सत्य प्रकाश यादव, प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष सिंह, जिला प्रभारी दिनेश यादव, संदीप पटेल एवं ईएमटी गुलाबचंद, अवधेश दुबे, पवन यादव, अनिल कुमार, अरुण कुमार, कलीम आदि उपस्थित रहे।