बच्चियो ने प्रदीप सिंह चंदेल के हाथ पर राखी बांध लिया सुरक्षा का वादा
अनपरा/सोनभद्र बच्चियो ने प्रदीप सिंह चंदेल के हाथ पर राखी बांध लिया सुरक्षा का वादा। आज रक्षाबंधन के पर्व पर अनपरा प्राथमिक विद्यालय की बच्चियों ने क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल सहित अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय और रेनुसागर चौकी इंचार्ज चंद्रभान सिंह सहित सभी पुलिसकर्मियों की कलाई में राखी बाँधा। प्रदीप सिंह चंदेल ने बच्चों को मिठाई खिलाने के साथ उपहार दिये। साथ ही सभी बेटियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया।
संबोधित करते हुये प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा करना हमारा पहला दायित्व है। उन्होंने कहा कि इन नन्हीं बच्चियों ने जो मेरे हाथ पर राखी बांध कर अपनी सुरक्षा का जो भार सौंपा है,इस पर विश्वास दिलाता हू कि सभी बहनो की सुरक्षा मे पुलिस द्वारा कोइ कमी नही छोड़ी जायेगी। उन्होने कहा कि ऐसा माहौल बनाने का प्रयास किया जाएगा कि बेटिया बेझिझक किसी भी समय घरो से निकल कर काम कर सके।
उन्होने कहा कि महिलाओ की सुरक्षा के लिये महिला थाने खोले गये और महिला पुलिस महिलाओं को जागरूक करने के लिए अनेक योजनाये चला रही है। वही पुलिस अंकल को राखी बांध कर बच्चियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।