बीस साल बाद देखा गया विलुप्त पक्षी गिद्ध, वन विभाग की टीम ने जंगल मे छोड़ा
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय क्षेत्र के कटौली गांव में पेड़ के नीचे गिद्ध देखकर ग्रामीणों ने भौचक रह गए। गिद्ध सिर्फ नाना नानी व दादा दादी का कहानियों तक ही सिमट गया है। क्षेत्र में लगभग बीस साल बाद देखने को मिला है। गिद्ध को देखने के लिए आस पास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। विलुप्त पक्षी को बुधवार को दोपहर समय जब पेड़ के नीचे देख लिया तो कौतुहल का विषय बन गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। कटौली निवासी जगदीश प्रसाद ने कहा कि गिद्ध को देखते ही चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग का कहना है कि पानी मे भीगने के वजह से गिद्ध उड़ने में असमर्थ है इसलिए पेड़ के नीचे बैठा हुआ है।
वन रेंज अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि यह तो खुशी की बात है कि कटौली गांव में गिद्ध देखने को मिला। गिद्ध क्षेत्र में बिल्कुल खत्म हो चुकी है। भटकने के बाद यह पक्षी स्थानीय क्षेत्र में पहुँच गया है। गिद्ध मिलने की सूचना पर वनकर्मी को भेज कर सुरक्षित ले जाकर हाथीनाला के जंगलों में छोड़ दिया गया है।
डीएफओ रेणुकूट मनमोहन मिश्र ने कहा कि गिद्ध लुप्तप्राय पक्षी है। आस पास के जंगलों में कभी कभी देखने को मिलता है। यह एक ऐसा पक्षी है जो जिस पेड़ पर बैठ जाये, वह पेड़ सुख जाता है। आस पास के जिले चंदौली के देवदरी के जंगलों में एक सुरंग है जिसमे अक्सर देखने को मिलती है।