सोनभद्र
जीजीआईसी के छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
दुद्धी, सोनभद्र। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जीजीआईसी के छात्राओं ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाल तिरंगा यात्रा नगर में भ्रमण किया। तिरंगा यात्रा क्षेत्र कालेज से निकाल कर काली मुहाल से नगर भ्रमण कर टाउन क्लब मैदान होते हुए वापस जीजीआईसी पहुँच समापन किया गया। छात्राओं को सम्बोधित करते हुये प्रिंसिपल राधेश्याम ने कहा कि हमारे आन, मान और शान का प्रतीक भारत का राष्ट्रध्वज तिरंगा देश के शौर्य, शांति और बलिदान का भी प्रतीक है।आजादी के इस अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर में तिरंगा फहराएं और देश की शान बढ़ाएं।