सोनभद्र

शोकसभा आयोजित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

दुद्धी, सोनभद्र। वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता दिनेश अग्रहरि एड.की धर्मपत्नी प्रेमलता की आकस्मिक निधन पर व्यापार मंडल, बार संघ एवं पतंजलि योग समिति द्वारा शोकसभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

पतंजलि योग समिति ने जीआइसी मैदान शिव मंदिर पर शोकसभा आयोजित कर, श्रद्धांजलि दी। जबकि बार संघ ने कचहरी परिसर में और व्यापार मंडल समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों ने श्री संकट मोचन मंदिर चौक पर शोकसभा आयोजित कर,श्रद्धांजलि दी।
शोकसभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मृदुभाषी, मिलनसार एवं सबके सुख-दुख के साथी
अधिवक्ता दिनेश अग्रहरि की धर्मपत्नी प्रेमलता जी का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके अर्धांगनी के अचानक निधन से उनकी कच्ची गृहस्थी के कारण उनपर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।उन्होंने बिना भेदभाव किये हर जरूरतमंद मदद की है। यह समाज हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। ज्ञातव्य हो कि कुछ दिनों से श्री अग्रहरि की धर्मपत्नी प्रेमलता का इलाज लखनऊ में चल रहा था। मंगलवार को को अचानक उनका निधन हो गया।उनका अंतिम संस्कार प्रयागराज में किया गया।
शोकसभा में चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, रविन्द्र जायसवाल, कन्हैया अग्रहरि, कमल कानू, दुद्धी बार अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव, सिविल बार अध्यक्ष प्रभु सिंह, दिलीप पांडेय, लक्ष्मण सेठ, महेशानंद, रामपाल जौहरी,कन्हैया लाल जायसवाल, श्यामबिहारी चौबे , राजेन्द्र सोनी, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, निखिल जायसवाल, अखिलेश सोनी,प्रदीप कुमार गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल अनपरा आगमन पर बीजेपी जिलाध्यक्ष के बोल कार्यकर्ता ही संगठन की बुनियाद पुराने कार्यकर्ताओं को मिलेगा ... ट्रैक्टर से दबकर बाईक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत मां काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन, प्रवेश गुप्ता बने अध्यक्ष सोनभद्र जिले मे जल्द ही किसी महिला दरोगा को मिल सकता है किसी थाना का कमान चोरों ने गुमटी से सामान सहित नगदी किया गायब श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया अनंत चतुर्दशी का पर्व मण्डल प्रवासी प्रभारी ने किया बूथ सत्यापन का कार्य
Download App