अमृत महोत्सव-मोटरसाइकिल जुलूस के साथ निकाली तिरंगा यात्रा
दुद्धी, सोनभद्र। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के हर घर तिरंगा अभियान के तहत दुद्धी भाजपा मण्डल ने टाउन क्लब मैदान से मोटरसाइकिल जुलूस के साथ तिरंगा यात्रा निकाली।
तिरंगा यात्रा क्षेत्र के बिडर, रामनगर, काली मुहाल, शिवाजी तालाब, स्थानीय नगर के साथ वापस पहुँच टाउन क्लब मैदान से समापन हुआ। लोगों को सम्बोधित करते हुये डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि, जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बिपिन बिहारी एड, भाजपा जिलामंत्री दिलीप पांडेय, अधिवक्ता मनोज मिश्रा, सुमित सोनी, प्रेम नारायण सिंह, मनोज सिंह, गोरख नाथ अग्रहरि, मनोज तिवारी, मनीष जायसवाल ने कहा कि हमारे आन, मान और शान का प्रतीक भारत का राष्ट्रध्वज तिरंगा देश के शौर्य, शांति और बलिदान का भी प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आह्वान पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर आज़ादी के अमृत महोत्सव में भागीदारी बनें और एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प से जुड़ें।
आजादी के इस अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर में तिरंगा फहराएं और देश की शान बढ़ाएं। इस दौरान सुनील जायसवाल बिल्लू, राजीव कुमार, विनोद जायसवाल सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।