प्रदेशसोनभद्र

पावर सेक्टर में सुधार के लिए निजीकरण को विकल्प के बतौर पेश करना राष्ट्र व जनहित के विरुद्ध-वर्कर्स फ्रंट

लखनऊ। बुधवार को लखनऊ में योगी सरकार द्वारा आयोजित यूपी पावर कान्क्लेव 2022 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यूपी वर्कर्स फ्रंट प्रदेश उपाध्यक्ष ई. दुर्गा प्रसाद ने कहा कि पावर सेक्टर के प्राइवटाईजेशन के ऐजेंडा पर यूपी सरकार का फोकस है। प्रदेश में एटीएण्डसी लास (aggregate technical & commercial loss) को कम करने और पावर सेक्टर में सुधार के लिए जरूरी बता निजी क्षेत्र को बतौर विकल्प पेश करना राष्ट्र व जनहित के विरुद्ध है। कहा कि पावर सेक्टर में रिफार्म के नाम पर अगर पावर कान्क्लेव में निजीकरण का प्रारूप पेश किया गया तो यह अस्वीकार्य होगा। आशंका जताई कि सरकार के रवैये से अभियंता, कर्मचारी व आम उपभोक्ताओं के ऊपर उत्पीड़न की कार्यवाही में ईजाफा हो सकता है।

प्रेस बयान में कहा गया है कि राजस्व क्षति के नाम पर कृषि कार्यों के लिए मीटरिंग का प्रस्ताव अनुचित है, ऐसा करने के बजाय सरकार को किसानों मुफ्त बिजली देने के वादे को पूरा करना चाहिए। कहा कि पावर सेक्टर के निजीकरण के बजाय पब्लिक सेक्टर को मजबूत बनाने की जरूरत है, इससे किसानों को मुफ्त बिजली एवं आम जनता को सस्ती व निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकती थी। उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे कारपोरेट बिजली कंपनियों की लूट के लिए बेहद सस्ती बिजली देने वाले सरकारी बिजली घरों से थर्मल बैकिंग की जाती है। इसी तरह अंबानी, बजाज आदि कंपनियों से 6 रू से लेकर 18 रू तक में बिजली खरीदी गई। जबकि सरकारी बिजली घरों में औसत लागत 3 रू से ज्यादा नहीं है। आज बिजली संकट व बिजली बोर्डों के भारी घाटे की वजह यही प्रमुख वजह है। इससे सिर्फ फायदा कारपोरेट बिजली कंपनियों को हुआ, जिन्होंने अकूत मुनाफाखोरी व लूट की। कोयला आपूर्ति का जानबूझकर पैदा किये गए संकट का हवाला देते हुए कहा कि अडानी आदि कारपोरेट्स की लूट को सुगम बनाने का एक ज्वलंत उदाहरण है। दरअसल निजीकरण का मकसद ही कारपोरेट्स की मुनाफाखोरी है। उन्होंने इलेक्ट्रीसिटी अमेंडमेंट विधेयक को राष्ट्रीय हितों के विरुद्ध बताते हुए इसे वापस लेने की मांग दोहराई। बताया कि भले ही विधेयक को स्टैंडिंग कमेटी को भेज दिया गया है लेकिन इसे वापस लेने की मुहिम जारी रहेगी।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
ओबरा स्थित आरती चित्र मन्दिर ग्राउंड पर देव दीपावली पर 21 हजार दीपों से जगमगाया घाट,भक्तिमय रहा माहौ... 80 लाख के हेरोइन के साथ 6 तस्कर को पिपरी पुलिस ने किया गिरफ्तार रेणुकूट रेलवे स्टेशन के आस पास रहने वालो को मिला हैंडपंप का सौगात सोनभद्र में जेएसडब्ल्यू स्टील कम्पनी द्वारा न्यू इंडियाआई, टी, आई के 251 अभ्यार्थियों का चयन देव दीपावली पर हजारों दीपों की जगमगाहट से गुलजार हुआ शिवाजी तालाब प्रथम जिला मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अनपरा के पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित रायपुर पुलिस ने 2 लाख गाजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार सोन संगम ने मनाया संविधान दिवस एसएचओ राजेश सिंह के स्वागत समारोह मे आर डी सिंह ने कहा स्थानीय समस्याओ को हल कराने मे पुलिस की भूमिक... अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न
Download App