सोनभद्र
अनपरा मे मुहर्रम पर जुलूस निकाल इमाम हुसैन को याद किया
अनपरा/सोनभद्र अनपरा मे मुहर्रम पर जुलूस निकाल इमाम हुसैन को याद किया। कर्बला की जंग व उसमें शहीद हुए इमाम हुसैन उनके 72 शहिदो की याद मे अनपरा मे मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मातम जुलूस निकाला गया। मुहर्रम पर निकले इस जुलूस मे या हुसैन या हुसैन की नारें से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। वहीं विभिन्न स्थानों से ताजिया जुलूस भी निकाला गया जो गली चौक चौराहे सड़को पर रुककर कर इमाम हुसैन की शहादत की कहानी बयां कर रहे थे जिसमे लाठियां व तलवार भांजकर अपना करतब दिखा रहे थे। चाक चौबंद सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल,अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते नजर आये जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न आने पाये। जुलूस में क्षेत्र के सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर चलते नजर आये।