बीजेपी युवा मोर्चा की बैठक हुइ
अनपरा/सोनभद्र बीजेपी युवा मोर्चा की बैठक हुइ। अनपरा बाजार चावल मंडी में स्थित शीतला माता मंदिर में बैठक सुनिश्चित हुआ इस बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह परमार युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ बैठक का संचालन युवा मोर्चा मंडल मंत्री सुमित कुमार सोनी ने किया। मुख्य अतिथि के रुप मे अभिषेक विश्वकर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा व विशिष्ट अतिथि के रुप में मनीष श्रीवास्तव,प्रभाशंकर मिश्रा उपस्थित रहे। बैठक मे तय किया गया 10 अगस्त 2022 को शाम 4:00 बजे से बाइक यात्रा नीलम होटल से होते हुये महावीर चौक अनपरा मोड़ औडी मोड काशी मोड़ होते हुए डिबुलगंज मे समापन होगा। बैठक मे मुख्य रूप से अजय पाठक पूर्व मंडल महामंत्री कृष्णा सिंह कृष्णा चौरसिया राजेश गुप्ता प्रमोद शुक्ला सरजू बैसवार जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राकेश भैसवार भगवती अग्रवाल बबलू जायसवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।