सोनभद्र
अनियंत्रित बाइक सवार युवक की ट्रेलर से टकराकर मौत
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरडीहा गांव में रविवार की रात्रि करीब एक बजे एक खड़े ट्रेलर में बाइक सवार युवक के टकराने से मौत हो गई। ग्राम प्रधान रामधनी यादव ने बताया कि संतोष 22 पुत्र बासदेव निवासी सरडीहा रात्रि में बाइक से घर आ रहा था।इसी बीच घर से करीब दो किलोमीटर पहले ही लीलासी दुद्धी मार्ग पर सड़क के किनारे खड़े एक ट्रेलर में जा टकराया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।