सोनभद्र

ब्लाक प्रमुख ने जरहा में छठ्ठ घाट और श्मशान घाट का भूमि पूजन किया

बीजपुर(विनोद गुप्त)थाना क्षेत्र के जरहा स्थित अजीर नदी के किनारे सोमवार दोपहर ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़ ने छठ्ठ मईया पूजा घाट और श्मशान घाट के निर्माण हेतु भूमि पूजन कर जरहा के विकास में एक मील का पत्थर खड़ा कर दिए। इस बाबत श्री गोड़ ने बताया कि सितम्बर माह से दोनों स्थान पर क्षेत्र पंचायत कोटे से निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा और आगामी छठ्ठ पूजा तक पूजा घाट बन कर तैयार हो जाएगा। गौरतलब हो कि बीजपुर एनटीपीसी परिसर को छोड़ कर इलाके में कहीं भी छठ्ठ पूजा घाट नही है लम्बे समय से श्रद्धालु भक्त पूजा घाट की माँग कर रहे थे। वहीं जरहा न्याय पंचायत केकिसी ग्राम पंचायत में श्मशान घाट न होने से लोगो को दाह संस्कार में काफी कठिनाई उठानी पड़ती थी।अब जरहा के अजीर नदीतट पर श्मशान घाट बन जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी। एक सवाल के जबाब में ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने कहा कि वर्ष के तक बीजपुर के सिरसोती स्थित रिहन्द बाँध के किनारे भी श्मशान घाट बनवाया जाएगा इसके लिए एक टीम के साथ वे खुद पहुँच कर जल्द लोगों से राय बिचार कर स्थान चयन के पश्चात काम शुरू कराएंगें। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह बघेल,राजकुमार सिंह, त्रिभुअन नारायण सिंह, गणेश शर्मा, मुन्ना सिंह, श्यामसुंदर जायसवाल, डॉ ब्रह्मजीत सिंह , ग्राम प्रधान पति विनोद भारती , इंस्पेक्टर भैया एसपी सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत पूर्व गृहमंत्री ने लिया कनहर सिंचाई परियोजना का जायजा बीईओ ने समर कैंप में बच्चों का किया उत्साहवर्धन म्योरपुर पुलिस ने करहिया किरबिल के जंगलों में की काम्बिंग रेणुकूट त्रिपाठी मोबाइल दुकान से चोरी का चंद्रभान सिंह ने खुलासा कर 33 हजार के साथ आरोपी को किया गिर... कैबिनेट मंत्री/पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सूर्यप्रताप शाही का आगमन कल दिल्ली में हुए जघन्य हत्या के आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर एवीबीपी ने दहन किया पुतलादिल्ली ... मांची पुलिस द्वारा सड़क मार्ग से बिहार राज्य में वध हेतु ले जा रहे 4 गोवंश को बरामद कर मुक्त कराया ग... आईटीआई दुद्धी रोजगार मेला में 30 का हुआ चयन
Download App