सोनभद्र

जनपद में शिक्षा-स्वास्थ्य व रोजगार के सवाल पर मुहिम चलाने का मीटिंग में निर्णय

युवा मंच की मीटिंग संपन्न

म्योरपुर-सोनभद्र। शिक्षा-स्वास्थ्य व रोजगार के सवाल पर जनपद में मुहिम संचालित करने का फैसला रासपहरी-म्योरपुर में युवा मंच की मीटिंग में लिया गया। इसकी जानकारी युवा मंच जिलाध्यक्ष रूबी सिंह गोंड़ ने दी। मीटिंग में मौजूद युवा मंच प्रदेश संयोजक राजेश सचान ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य सोनभद्र जनपद के पिछड़ेपन की प्रमुख वजह सरकार की उपेक्षा है। कहा कि जनपद प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है, केंद्र व राज्य सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व में योगदान करता है बावजूद इसके यहाँ पिछड़ापन है और बेकारी की स्थिति भयावह है। हालात इतने खराब है कि मनरेगा तक में काम नहीं मिल रहा, रोजगार के अन्य साधन भी नहीं है जिससे बड़े पैमाने पर युवाओं का पलायन हो रहा है। शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए भी न्यूनतम सुविधाओं का अभाव है। संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप आदिवासी समुदाय के लिए शिक्षा का प्रबंध नहीं है खासतौर पर आदिवासी लड़कियों की समुचित शिक्षा के लिए सरकार को गारंटी करनी चाहिए जिससे आदिवासी लड़कियां बीए-बीकॉम-बीएससी के साथ ही तकनीकी, व्यवसायिक व मेडिकल शिक्षा भी हासिल कर सकें और रोजगार पा सकें। जिलाध्यक्ष रूबी सिंह गोंड़, विजय पनिका, दिनेश सिंह, गुंजा, हरिनाथ खरवार, अमित पाल, अंजु आशा, सविता आदि ने भी मीटिंग को संबोधित किया और मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
मीटिंग में प्रस्ताव पारित कर शिक्षा-स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को दुरस्त करने, आदिवासी महिला डिग्री कालेज खोलने, दुद्धी में सरकारी पालीटेक्निक, डीफार्मा कालेज, कंप्यूटर कोर्स, नर्सिंग डिप्लोमा आदि व्यवसायिक-तकनीकी शिक्षण संस्थाओं को खोलने की मांग और जनपद में रोजगार सृजन करने की मांग
की गई। इसके अलावा हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी/गरिमापूर्ण रोजगार की गारंटी, प्रदेश में विभागों में रिक्त पदों को भरने की भी मांग की गई।
मीटिंग में हस्ताक्षर अभियान और बड़े पैमाने पर युवाओं से जनसंपर्क करने का भी निर्णय लिया गया। मीटिंग में हरिनाथ खरवार को युवा मंच दुद्धी तहसील, गूंजा गोंड़ को म्योरपुर ब्लाक व अमित पाल को पिपरी नगर पंचायत का संयोजक बनाया गया।
मीटिंग में जिलाध्यक्ष रूबी सिंह गोंड़, विजय पनिका, हरि नाथ खरवार, दिनेश सिंह, अमित पाल, गुंजा, अंजू आशा, अंजना सिंह, सुमन, सोनिया, जुगनू सिंह, सविता, सुनीता, अंजली, राजकुमार समेत बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राएं व युवा शामिल रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App