संजीव सिंह ने विस्थापित बस्ती सहित कइ जगह जाकर पानी की समस्या का निराकरण करने का दिया आश्वासन
अनपरा/सोनभद्र अनपरा तापीय परियोजना प्रबंधन द्वारा डब्लू आइ कालोनी स्थित पानी टंकी से सैकड़ों घरों का जो पानी दिया जा रहा था बंद कर दिया गया है इसके साथ ही डिबुलगंज वार्ड नंबर 12 विस्थापित बस्ती जिसको भी उस क्षेत्र का पानी अनपरा तापीय परियोजना प्रबंधन द्वारा समझौते के तहत दिया जा रहा है और जल निगम प्रधानमंत्री पेयजल योजना के तहत के इसीलिये पाइप लाइन भी नहीं बिछाई गई वहां भी अचानक 4 दिनों से पानी देना बंद कर दिया गया है जिससे वहां सैकड़ों घरों में विस्थापित बस्तियों में पानी नहीं आ रहा है जिससे आक्रोशित नागरिकों द्वारा डब्लू आई पानी टंकी पर पहुंचकर प्रदर्शन किया गया अनपरा तापीय प्रबंधन के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ अनपरा जन विकास मंच के संयोजक संजीव सिंह को सूचना मिलने पर डिबुलगंज वार्ड नंबर 12 स्थित विस्थापित बस्ती एवं डब्लू आइ कालोनी और एचएससीएल लोगों से जाकर मिल कर लोगों से भरोसा दिलाया की अति शीघ्र उच्च अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से बात करके इस समस्या का तत्काल निराकरण कराया जाएगा और अनपरा तापीय परियोजना प्रबंधन विभाग से इस समस्या को तत्काल दूर करने का आग्रह किया जिससे लोगों को अतिशीघ्र पानी की समस्या को दूर किया जा सके।