मुहर्रम के मद्देनजर नागेश सिंह ने फुट मार्च कर लोगो को दिया सुरक्षा का वादा
शक्तिनगर/सोनभद्र मुहर्रम के मद्देनजर नागेश सिंह ने फुट मार्च कर लोगो को दिया सुरक्षा का वादा। शक्तिनगर थानाध्यक्ष नागेश सिंह ने खड़िया सहित प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों आदि पर भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं व वाहनों की सघन चेकिंग किया।
पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन मे पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत नागेश सिंह ने पुलिस बल के साथ क्षेत्रो मे सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुए पैदल गश्त किया। इसके साथ ही सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओ आम जनमानस एवं व्यापारियों तथा सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता की गयी तथा मुहर्रम को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया गया। उन्होने कहा के किसी भी अप्रिय घटना होने पे आप डायरेक्ट मुझे इत्तला कर सकते है। इस अवसर पर तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।