सोनभद्र

एसडीएम दुद्धी ने शौचालय घोटाला शिकायत की जांच तहसीलदार को सौंपी

दुद्धी, सोनभद्र। विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरा में शौचालय घोटाले का जिन्न एक बार फिर से निकल आया है। इस बात की जानकारी तब हुई जब दर्जनों ग्रामीण शिकायत लेकर तहसील दिवस में पहुंच गए। एसडीएम दुद्धी शैलेंद्र मिश्र ने तत्काल उक्त मामले की जांच का निर्देश तहसीलदार दुद्धी को दे दिया है।

डुमरा गांव के ग्रामीण छोटेलाल मौर्य, रामनरेश, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, पल्लवी देवी, गीता देवी, नंदलाल, अशोक, भोला, साजन, कामेश्वर, कमला, यशोदा देवी, जयप्रकाश सहित दर्जनों लोग तहसील सभागार दुद्धी में पहुँचकर एसडीएम को पत्र देकर कहा कि गांव के सचिव ने ग्राम प्रधान से मिलीभगत कर ग्राम पंचायत में कागज पर 531 शौचालय बनवा दिया और धन का बंदरबांट कर लिया। ग्राम पंचायत में कुछ शौचालय तो धरातल पर बने ही नहीं है। बीते 2017-18 में 531 ग्रामीणों को शौचालय निर्माण कराने के लिए ग्राम पंचायत को धनराशि उपलब्ध कराई गई थी। स्वच्छ भारत अभियान को अनदेखी करते हुए कार्य किए गए हैं। जबकि 380 शौचालय की धनराशि निर्गत की गई। लेकिन इसमें से सैकड़ों शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। 180 शौचालय अभी तक नहीं बना है। तत्कालीन ग्राम प्रधान व सिकरेट्री मिलकर शौचालय की धनराशि हजम कर गए हैं। समय 2015-20 का कार्यकाल बीत गया है। जिन-जिन लाभार्थियों को शौचालय नही मिला ग्रामीण आज भी आस लगाए बैठे हुए हैं। एसडीएम दुद्धी शैलेंद्र मिश्र ने कहा कि दुद्धी ब्लॉक के डुमरा गांव में शौचालय निर्माण कार्य घोटाले की शिकायत मिली है। घोटाले की जांच के लिए तहसीलदार दुद्धी की एक टीम गठित कर दिया गया है। घोटाले की जाँच कर कड़ी कार्यवाही किया जाएगा।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
आईटीआई दुद्धी रोजगार मेला में 30 का हुआ चयन कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट महिला पहुंची सीओ दरबार थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई राजेश हत्याकांड: चार दोषियों को उम्रकैद एनडीपीएस एक्ट: दो दोषियों को 20- 20 वर्ष की कैद नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ का हुआ समापन कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाई न किये जाने पर महिला ने एसपी को भेजा पत्र म्योरपुर एयरपोर्ट की भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए अपर मंडलायुक्त ने किया दौरा जिलाध्यक्ष ने मिशन 2024 फतह करने के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान देने हेतु सम्मानित किए गए अरविंद गुप्ता
Download App