हाइवा के टक्कर से सोनेट कार डिवाइडर पार होकर दूसरे इनोवा कार मे मारी टक्कर,छह जख्मी, एक की हालत गंभीर
गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के एक हादसे मे छह लोग जख्मी हो गये सभी घायलो को गुरमा चौकी पुलिस व स्थानिय लोगो के सहयोग से तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया जिसमे एक सवार की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना के बाबत बताया गया की एक परिवार से सदस्य जनपद मऊ से वापस घर वापस ओबरा जा रहे थे की तभी दोपहर तकरीबन एक बजे चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग मारकुंडी गुरमा मोड़ के समीप एक अनियंत्रित हाईबा सोनेट कार मे तेजी से टक्कर मार टक्कर इतना जबरदस्त था की सोनेट कार डिवाइडर पार कर रार्बटसगंज की तरफ जा रही इनोवा कार से जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे दोनो वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ सोनेट कार मे सवार राजेन्द्र विश्वकर्मा(64) पुत्र एसएस विश्वकर्मा , नवकंज विश्वकर्मा(37) पुत्र श्यामसुंदर, उतनी पत्नी साक्षी(27) उनकी दो संतान अरून्या (2 वर्ष) आरूश (11माह) बिमला देवी (58 ) एसएस विश्वकर्मा निवासीगण ओबरा, जनपद सोनभद्र। जख्मी हो गए जिनमे राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा(64) की सर मे गंभीर चोटे आने से गंभीर रूप से जख्मी बताये गये है।