ताबड़तोड़ फाल्ट दो दिन से बिजली गायब पेयजल की किल्लत
बीजपुर(विनोद गुप्त)
नधिरा सबस्टेशन के बकरिहवा फीडर में दो दिन से ताबड़तोड़ फाल्ट दर फाल्ट के कारण कभी पूरी रात तो कभी दिन भर बिजली गायब रहने से छह गाँवों में अंधेरा पसरा पड़ा है। नेमना गाँव मे तीन दिन से आपूर्ति बदहाल है तो महुली, जलजलिया, जरहा, राजो, लीलाडेवा में उमस के बीच धड़ाधड़ फाल्ट के कारण लोगों में आक्रोश ब्याप्त है। लाइनमैन से शिकायत दर्ज कराने पर कहा जाता है कि जर्जर उपकरण कहीं ट्रांफार्मर में खराबी से समस्या खड़ी हो रही है। खराब उपकरण की जगह नए उपकरण की ब्यवस्था न होने से थोड़ी बहुत आपूर्ति जुगाड़ भरोसे चल रही है। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बदहाल होने पर पेयजल की किल्लत के साथ मोबाइल डिस्चार्ज होने से एक दूसरे का सम्पर्क कट जा रहा है। लोगों बिभाग से तत्काल जर्जर ब्यवस्था में सुधार की माँग के साथ नए उपकरण बदलने की मांग की है। अवर अभियंता महेश कुमार से जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्हों ने फोन नही उठाया।