सोनभद्र
रेणुकूट हिंडालको कालोनी स्थित स्वर्णिका ज्वेलर्स मे लगी आग मचा हड़कंप
रेणुकूट/सोनभद्र (जी के मदान) हिंडालको कालोनी स्थित स्वर्णिका ज्वेलर्स में कारीगर द्वारा कार्य करते समय सिलेंडर में गैस रिसाव के कारण आग लग गई आग लगते ही दुकान में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही हिंडाल्को फायर ब्रिगेड की गाड़ी द्वारा आग पर काबू पाया गया। मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज ओझा एवं पिपरी एसएचओ अजय सिंह फोर्स के साथ उपस्थित रहे। आग लगने का कारण का पता लगाया जा रहा है। आग लगने से कारीगर द्वारा कार्य कर रहे कमरे में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। शोरूम मे भी आंशिक क्षति पहुची है।