बकरीद पर बैल की कुर्बानी तीन पर केस
वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता)
बकरीद पर बैल की कुर्बानी तीन पर केस। मांची थाना क्षेत्र के महुली गांव का मामला। बीते बकरीद के त्योहार के बाद बिहार बार्डर से सटे महुली गांव में कुछ लोगों द्वारा बैल की कुर्बानी देने पर क्षेत्र में काफी चर्चा हो रहा है। नगवां ब्लाक थाना क्षेत्र मांची के महुली गांव में बीते बकरीद पर उसी गांव निवासी सोबराती का बैल दो हजार रुपए में खरीद कर शमशेर , लियाकत, सलाउद्दीन द्वारा कुर्बानी देने की जनचर्चा थी। जानकारी के अनुसार बैल का
कुछ मांस गांव में बांटा और जो बच गया था मांस और कंकाल मिट्टी में छिपाकर रखा गया था और उपर से मिट्टी से ढक दिया गया था।आते जाते ग्रामीणों को गंध से सुराग मिला तो खोदकर देखा गया है। जिसमें अवशेष भी बरामद किया गया है।
इस संबंध में मांची थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी है इसमें तिन लोगों शमसेर, लियाकत, सलाउद्दीन के उपर गो बध अधिनियम 3/8 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । घटना का विस्तार जांच हो रहा है जो भी है कानूनी कारवाइ किया जायेगा।