सोनभद्र

हर घर तिरंगा के तहत डिग्री कालेज के छात्र-छात्रों ने निकाली रैली

दुद्धी, सोनभद्र। भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रामसेवक सिंह यादव के कुशल दिशा निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में हर घर तिरंगा के तहत शुक्रवार को एक रैली निकाली गई।हर घर तिरंगा कार्यक्रम की संयोजक आरजू सिंह और सह – संयोजक डॉ.बृजेश कुमार यादव के मार्गदर्शन में रैली महाविद्यालय के मुख्य द्वार से होती हुई दुद्धी नगर और मल्देवा ग्राम में जागरूकता फैलाती हुई महाविद्यालय वापस आई।महाविद्यालय के छात्र – छात्राएं राष्ट्र प्रेम के उत्प्रेरक स्लोगन को बोलते हुए जनमानस के अंतस में प्रेम को जाग्रत करते हुए रैली में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं साथ ही साथ घर घर जाकर लोगों को भी स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर में राष्ट्र ध्वज जरूर फहराएं तथा अपने राष्ट्र के प्रति उनके नैतिक दायित्व क्या है इसको भी बताया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.अजय कुमार, डॉ. राकेश कन्नौजिया, डॉ.हरिओम वर्मा, डॉ मिथिलेश कुमार गौतम, डॉ.विवेकानन्द, डॉ सचिन विश्वकर्मा, डॉ. अंकिता चंद्रा तथा कर्मचारीगण उमेश कुमार गुप्त, मु. दाऊद, अंगद, वंशीधर ,नन्द बिहारी सिंह, सुरेश ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।छात्र छत्राएं भी बहुतायत संख्या में उपस्थित रहे।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी आरजू सिंह ने दिया।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App