सोनभद्र

दुद्धी ब्लॉक में रिक्त पड़े 14 ग्राम पंचायतों में सचिवों की तैनाती के आदेश

दुद्धी, सोनभद्र ।जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने दुद्धी ब्लॉक में रिक्त पड़े 14 ग्राम पंचायतों में सचिवों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं।जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार दुद्धी ब्लॉक में दो सचिवों की तैनाती दी गई हैं, जिसमें अरुण वर्मा म्योरपुर ब्लॉक से तथा दीपक सिंह को शामिल हैं।अरुण वर्मा को बघाडू क्लस्टर के अमवार व बघाडू और नगवां कलस्टर के दिघुल,निमियाडीह, टेढ़ा तथा नगवां की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि दीपक सिंह को रन्नू क्लस्टर के मूरता, सरडीहा, रन्नू तथा तुर्रीडीह तथा धनौरा क्लस्टर के धनौरा, जाबर,पिपरडीह तथा खजुरी गांव के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि लगभग एक महीने से दुद्धी ब्लॉक के 14 ग्राम पंचायतों में सचिव के पद रिक्त पड़े थे जिससे गांव में विकास कार्य प्रभावित हो रही थी,जिससे गांव के ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
आईटीआई दुद्धी रोजगार मेला में 30 का हुआ चयन कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट महिला पहुंची सीओ दरबार थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई राजेश हत्याकांड: चार दोषियों को उम्रकैद एनडीपीएस एक्ट: दो दोषियों को 20- 20 वर्ष की कैद नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ का हुआ समापन कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाई न किये जाने पर महिला ने एसपी को भेजा पत्र म्योरपुर एयरपोर्ट की भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए अपर मंडलायुक्त ने किया दौरा जिलाध्यक्ष ने मिशन 2024 फतह करने के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान देने हेतु सम्मानित किए गए अरविंद गुप्ता
Download App