सोनभद्र

पंच दिवसीय गुप्तकाशी दर्शन यात्रा का हुआ भव्य शुभारंभ

चोपन/सोनभद्र (गुड्डु मिश्रा) पंचतत्व की रक्षा प्रकृति संस्कृति एवं पर्यटन विकास हेतु निकलने वाली पंच दिवसीय गुप्तकाशी दर्शन यात्रा का भव्य शुभारंभ चमन ऋषि की तपस्थली चोपन नगर के सोन तट पर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर से हर हर महादेव जय गुप्तकाशी के उद्घोष के साथ प्रारम्भ हुआ। गुप्तकाशी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर विधि विधान से पूजन कर जल लेकर यात्रा प्रारंभ से पहले गुप्तकाशी चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि श्रीमान सूर्य राव सूर्य जी जनजातीय सुरक्षा मंच वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री जी एवं सह प्रान्त संगठन मंत्री श्री मान आनन्द जी के रूप में सभी साधु संतो व गुप्तकाशी दर्शन यात्रियों ने अवलोकन किया । गुप्तकाशी दर्शन यात्रा के महत्व व चित्र प्रदर्शनी में जनपद के महत्व को ट्रस्ट के संस्थापक श्रीमान रवि प्रकाश चौबे जी ने विस्तार से बताया । यात्रा में गुप्तकाशी दर्शन यात्रा में जनपद के कैमूर के प्राचीन स्थलों पर साधना कर रहे कई श्रेष्ठ साधु जन यात्रा में सम्मिलित हुए साथ ही सांसारिक रूप से कई पर्यटन प्रेमी भी यात्रा में 5 दिन के लिए सम्मिलित होकर उपस्थित हुए यात्रा सोनेश्वर महादेव से प्रारंभ होकर गोठानी स्थित बाबा सोमनाथ के लिए प्रस्थान की बाबा सोमनाथ धाम पर जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री संजीव त्रिपाठी ने यात्रा में सम्मिलित सभी साधु संतों का अंग वस्त्र के साथ स्वागत व सम्मान किया गुप्तकाशी दर्शन यात्रा को आशीर्वाद देने हैं प्रख्यात कथावाचक पूज्य दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी बाबा सोमनाथ दरबार में यात्रा में सम्मिलित हुए यात्रा प्रारंभ के समय ब्लाक प्रमुख नगवां श्री आलोक सिंह, चतरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र पटेल, प्रांत संयोजक बजरंग दल सत्य प्रताप सिंह, विजयगढ़ दुर्ग संरक्षण समिति के अध्यक्ष बालेश्वर सिंह,विश्व हिन्दू परिषद् जिला मंत्री अवधेश चौबे,मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, सभासद सुशील साहनी, महेन्द्र केसरी,चोपन नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन डॉक्टर सत्येंद्र आर्य, ओम प्रकाश जी, महंत कमलेशानंदजी, चतरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र पटेल, गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संपादक धर्मेंद्र कुमार राजू, प्रशांत मिश्रा, विकास चौबे, मनमोहन, ओम प्रकाश, बंटी सिंह, निर्मल सिंह सुभाष साहनी मनोज स्वामी इत्यादि धर्म प्रेमी जन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
जिलाधिकारी और डीपीआरओ के मार्गदर्शन से मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार राशन कार्ड,वृद्धा,विधवा पेंशन,परिवारिक लाभ योजना, ई-श्रम की बड़ी समस्या निदान के लिए पंहुचा डीएम दरबा... पन्नूगंज पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित दो अभियुक्त को किया गिरफ्ता... मनोज ठाकुर ने जमीन विवाद व शांति भंग करने वाले 5 लोगों पर की कार्रवाई आखिर जिंदगी का जंग हार गए राजीव त्रिपाठी कैंसर से पीड़ित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल वाराणसी में हुआ निधन डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आइपीएफ ने किया ट्वीट कोंगा पुलिया के नीचे मिली तीन की शव पुलिस जाच मे जुटी सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) ओमप्रकाश गुप्ता सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत
Download App