अतिक्रमण कारियों की भेंट चढा नेमना सम्पर्क सड़क मार्ग
— थाना समाधान दिवस में सुनवाई न होने पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज हुआ मामला
बीजपुर(विनोद गुप्त)
रेनुकोट – बीजपुर राजमार्ग से सटे नेमना चेतना स्कूल सम्पर्क सड़क मार्ग पूरी तरह अतिक्रमण कारियों की भेंट चढ़ चुका है। गाँव मे ग्राम पंचायत और सरकारी नाला खाते की जमीन पर कुछ तथाकथित लोग जबरन कब्जा कर घर बनाने और जोतकोड में लगे हुए हैं। इतना ही नही लगभग 5 किलो मीटर के सम्पर्क सड़क किनारे बस्ती के लोग टट्टर बांस बल्ली लकड़ी के टाल से घेर कर सड़क की सूरत बिगाड़ दिए हैं जिससे वाहन तो क्या पैदल आवागमन में लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि इस मार्ग पर अतिक्रमण से आयेदिन दुपहिया वाहन चालक गिर कर चोटिल हो रहे हैं गाँव के ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा, तेजबली सिंह , राहुल सहित अनेक का आरोप है कि कुछ माह पूर्व दुद्धि एसडीएम के आदेश पर गाटा संख्या 873 पर हुए अबैध अतिक्रमण को कब्जा मुक्त कराया गया था लेकिन अब पुनः बेख़ौफ़ कब्जाधारी कब्जा अभियान में लगे हुए हैं। इस बाबत ज्वालाप्रसाद विश्वकर्मा ने बीजपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस में 23 जुलाई को प्रार्थना पत्र देकर अबैध अतिक्रमण को कब्जा मुक्त कराने की मांग की थी लेकिन बात अनदेखी कर दी गयी पुनः हार कर एक जुलाई को मुख्य मंत्री के शिकायती पोर्टल पर मामला दर्ज करा कर अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध जनहित में करवाई की मांग की गयी है।