सोनभद्र
केन्द्र के समकक्ष प्रदेश में हो मजदूरी दर
सोनभद्र। रेनूकट में मजदूरों से संवाद किया गया। इस दौरान श्रम बंधु व वर्कर्स फ्रंट अध्यक्ष दिनकर कपूर, पूर्व सभासद नौशाद, ठेका मजदूर यूनियन अध्यक्ष कृपा शंकर पनिका समेत सैकड़ों मजदूर मौजूद रहे। प्रमुख तौर पर उत्तर प्रदेश में 2014 के बाद वेज रिवीजन न होने का मुद्दा उठाया है। जिसकी वजह से केंद्र के एनटीपीसी, एनसीएल आदि औद्योगिक प्रतिष्ठानों के सापेक्ष प्रदेश के औद्योगिक संस्थाओं में तकरीबन आधी मजदूरी दर हैं। मजदूरों की ओर से सुझाव आया कि केंद्र के समकक्ष मजदूरी दर करने के लिए प्रदेश में तत्काल वेज रिवीजन किया जाये, इस मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया जाये। इसके लिए मांग पत्र पर मजदूरों के हस्ताक्षर कराकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा जाये।