सोनभद्र
चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक के हथवानी गांव में बीडीसी के एक पद पर खाली हुई सीट पर गुरुवार को उपचुनाव होगा। बुधवार को पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि हथवानी गांव में बीडीसी व मेदनीखाड़ गांव में वार्ड सदस्य के एक-एक पद के लिये उपचुनाव गुरुवार को होना है। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। केन्द्रो पर काफ़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेगा।