सोनभद्र
हिण्डाल्को में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मनाई गई नागपंचमी
रेणुकूट।(सोनभद्र)
जी.के.मदान
गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिण्डाल्को मनोरंजनालय अखाड़ा परिसर में नागपंचमी पूजन कार्यक्रम का आयोजन विधि-विधान से किया गया। इस अवसर पर हिण्डालको संस्थान के कर्मचारी संबंध एवं कल्याण विभाग के प्रबंधक राजेश सिंह इंदौलिया, एस के ब्रह्मचारी, अमित सिंह, आरती सोनावने, आशुतोष, संजय सिंह, वेद प्रकाश, अजय जायसवाल, सर्वेश यादव, प्रमोद तिवारी, सुदेश्वर प्रसाद व अखाड़े में व्यायाम करने वाले पहलवानों ने भाग लेकर पूजन कार्यक्रम को सफल बनाया। राजेश सिंह इंदौलिया ने श्री हनुमान जी की विधिवत पूजा- अर्चना की। हवन के बाद कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें पहलवानों ने दांव- पेंच आजमाए। प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।