संगठनों के देशव्यापी संयुक्त आवाहन पर घोरावल व म्योरपुर में कार्यक्रम कल
सोनभद्र। खेत मजदूर संगठनों के संयुक्त देशव्यापी आवाहन पर मजदूर किसान मंच व आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट(आइपीएफ) के बैनर तले घोरावल व म्योरपुर में कल कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मनरेगा में न्यूनतम 200 दिन काम, केन्द्र सरकार की कृषि मजदूरी के बराबर न्यूनतम मजदूरी, वनाधिकार कानून के तहत जंगल की जमीनों पर पुश्तैनी तौर पर बसे आदिवासियों व वन परंपरागत निवासियों को पट्टा, कोल व धांगर को जनजाति का दर्जा, शिक्षा-स्वास्थ्य अधिकार, दलित, आदिवासी, गरीब परिवार को आवास हेतु जमीन, खेत मजदूरों को 55 साल की उम्र के बाद 5000 रूपये पेंशन जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जायेगा और राष्ट्रपति को प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भी प्रेषित किया जायेगा। इसकी जानकारी आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका और मजदूर किसान मंच के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोंड ने दी।